Sunday, October 12, 2008

Orkut Vilaap (incompelete..)


आखिर कब तक
तुम मेरे scrap का reply नही करोगी
कब तक ignore करोगी
मेरा बार बार recent visitors मे दिखना
और कब बंद करोगी free होकर भी status में busy लिखना

Option है तुम्हारे पास
करो 'ignore the user' का इस्तेमाल
तुम्हारे emoticons मुझे सब बतलाते
क्या चल रहे है दिल मे ख्याल

मैंने तो बस तुम्हे poke ही किया था
तुमने वो application ही हटा दी
कुत्ते-बिल्ली के अलावा सारा album lock है
ज़रा यह तो बतायो मैंने ऐसी क्या खता की

अरे dictionary से छाँट छांट के लिखा था
वोह testimonial भी तुमने कर दिया reject
और copy paste वाले giveup testimonial
thank you और colon-bracket के साथ करती हो accept

हाय orkut join ही इसलिए किया था
की बन सकूं तुम्हारा fan
और तुमने दिल तोड़ दिया पूछ कर
'Do i know you man!!'

फ़िर तुमने मुझे add कर लिया
पर add kar के ही रह गई
मै friendhip day पर wait karta रहा
तुम आके happy rakshabandhan कह गई