तेरे सवालों ने जवाब दिए हैं
उम्मीद दी हैं , ख्वाब दिए है
लम्बी अँधेरी रात थी ज़िन्दगी
तुने रोशनी दी है, आफ़ताब दिए है
मेरे देखते मुरझाते थे फूल
तेरी हँसी ने गुल शादाब दिए है
रात में सोना और दिन में काम थी ज़िन्दगी
तेरे ख़यालो ने सुबह ओ शाम दिए है
उम्मीद दी हैं , ख्वाब दिए है
लम्बी अँधेरी रात थी ज़िन्दगी
तुने रोशनी दी है, आफ़ताब दिए है
मेरे देखते मुरझाते थे फूल
तेरी हँसी ने गुल शादाब दिए है
रात में सोना और दिन में काम थी ज़िन्दगी
तेरे ख़यालो ने सुबह ओ शाम दिए है
2 comments:
Achi hain....
thodi mehnat aur karo,inshaallah hamare level par aa jaoge..
lage raho farjand.....bahut aage jana hain...
Post a Comment