बहुत बड़ा issue है
थोडी नींद overdue है
समय की bank से
उधार लिए थे कुछ घंटे
ख़तम किए कुछ काम
थोड़े बरसो पुराने टंटे
फिर चला class-lab ka ऐसा दौर
दिमाग में घूमता alpha-beta-sigma-mu है
बहुत बड़ा issue है
थोडी नींद overdue है
नींद के recovery agent
lecture में मुझे धर दबोचते है
नींद का लोन चुका ना पाया,गुरु-दक्षिणा क्या चुकायेगा
ऐसा मेरे गुरुजन सोचते है
बेटे की ऐसी हालत देख माँ की आँख में आँसू
हाथ में tissue है
बहुत बड़ा issue है
थोडी नींद overdue है
लेकिन अब सोच लिया है
नींद की emi में ना कभी देफौल्ट करूँगा
पूरा लोन मय interest के भरूँगा
नए साल में मेरा resolution new है
बहुत बड़ा issue है
थोडी नींद overdue है
No comments:
Post a Comment