Saturday, February 14, 2009

Valentine Day...From now on I will celebrate it on 30th february

सुबह उम्मीदों भरी थी
सपनों में आई परी थी

उसने पहला happy valentine day wish किया
नींद खुलते ही मैंने उसे miss किया

सोचा फ़िर से सो जाऊं
सपनों में खो जाऊं

फ़िर सोचा आज तो आलस छोड़ दूँ
बरसो से चले आ रहे रिवाज़ को तोड़ दूँ

saturday है, कुछ तो फायदा उठाऊं
हिम्मत करू, किसी को तो pataoon

computer खोला , किया login
दुखी हुआ friendlist के नाम गिन

नही थी online कोई लड़की
recession में इस में भी कड़की

नीचे देखा PCO खाली, xerox वीरान
रोड पर सिर्फ़ बन्दे, CCD सुनसान

पता चला campus में आमिर खान आया है
सबका वक्त वाही जाया है

सोचा V-day को धुएँ में उडाऊं
इस बर्बादी का जश्न मनाऊँ

टमटम पकड़ी आया main road पर
पहुँचा sip-n-dine के मोड़ पर

अन्दर bartender ने wish किया
बोल बहुत दिन बाद आए सर,आपको बहुत miss किया
कही कुछ इधर उधर की बात
किसी तरह छिपाई दिल की सिसकियाँ

1-2-3 फ़िर गिनती छूट गई
होश-अकल-समझ सब मुझसे रूठ गई

आँख खुली तो देखा एक message आया था
लिखा था-मैंने तुम्हे कल कई बार फ़ोन लगाया था

नींद पूरी रफूचक्कर, hangover गायब
आईला लड़की का message!!देर आयद-दुरुस्त आयद

आगे लिखा था की wish करना था कल
और करनी थी कुछ बात
तुमने फ़ोन उठाया नही
शायद थे किसी के साथ

झट से कॉल किया मैंने
पुछा क्या है काम
पहिला शब्द बोली hello
फिर लिया मेरा नाम

जैसे बोली कौस्तुभ
लगा सातों सुर एक साथ चले आए
अरे बहुत happy होने पर भी heart attack आता है
कोई उस जालिम को यह बताये

बोली खुले में आयो
बहुत noise है
उसे क्या पता था
वोह मेरे हार्ट बीट की voice है

मै बोला:तुमने फ़ोन किया था कल
sorry उठा नही पाया
वोह बोली(sarcastically):ओह ऐसा क्या!!
अच्छा किया तुमने बताया

(background voiceover)
आवाज़ में मिठास, लहजे में sarcasm
यह तो dream come true है
एक बार propose कर लूँ, फ़िर शादी पर ही रुकुंगा
मेरी love train passenger नही through है

फ़िर गिरा atom bomb
मै बना hiroshima nagasaki
world ceased to exist for me
नही रहा कुछ भी बाकी

बोली एक ticket करवानी है
तुम online कर दो
मै बाद में दे दूंगी
अभी तुम pay कर दो






इस के बाद भी बहुत कुछ लिखा था ...लेकिन वोह आसुओं के कारण मिट गया।

5 comments:

Vivek said...
This comment has been removed by the author.
Vivek said...
This comment has been removed by the author.
Vivek said...

Dude post..Copyright lele.. :)

Liked these lines too much to write anything about them.....I don't think anything will be substantial..



//अरे बहुत happy होने पर भी heart //attack आता है
//कोई उस जालिम को यह बताये


//बोली खुले में आयो
//बहुत noise है
//उसे क्या पता था
//वोह मेरे हार्ट बीट की voice है


//एक बार propose कर लूँ, फ़िर शादी पर ही //रुकुंगा
//मेरी love train passenger नही //through है


//इस के बाद भी बहुत कुछ लिखा था...
//लेकिन वोह आसुओं के कारण मिट गया।

priya said...

hey..awesome one... na na..main yaha nahi hansungi tere dekho par..:P

aur likho...aur taarif paao...
angrezi main bole to...keep it up..:D

priya said...

dekho = dUkho